गोमती नगर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक अनौपचारिक लेकिन प्रभावशाली कार्यक्रम 'चाय पर चर्चा' का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के पार्षदों, वरिष्ठ भाजपा नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना, जमीनी स्तर पर जनता से जुड़े मुद्दों को समझना और आगामी चुनावों को लेकर विचार-विमर्श करना था।
बैठक एक सौहार्दपूर्ण माहौल में चाय और हल्की-फुल्की बातचीत के साथ हुई, जहां नेताओं और पार्षदों ने बिना औपचारिक मंच के खुले मन से चर्चा की।चर्चा के दौरान क्षेत्र की विकास योजनाएं, सड़क, जल, बिजली, स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति और उनके सुधार को लेकर सुझाव सामने आए। साथ ही जनता से सीधा संवाद कैसे बढ़ाया जाए, इस पर भी विचार किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद भाजपा पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं और पार्षदों से फीडबैक लिया और उन्हें आगामी चुनावी रणनीति, बूथ सशक्तिकरण, और सोशल मीडिया प्रचार को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए। पार्षदों ने भी अपने-अपने वार्ड की उपलब्धियों और चुनौतियों को साझा किया।