राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहा करते थे कि "स्वच्छता, राजनीतिक स्वतंत्रता से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है और एक स्वच्छ समाज से ही विकसित राष्ट्र की संकल्पना को मजबूत किया जा सकता है।" इसी विचारधारा को मूर्त स्वरूप देते हुए राजधानी लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड के अंतर्गत स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने वार्ड में वृहद स्तर पर छोटे-बड़े नालों की सफाई निगम कर्मचारियों की सहायता से करवाई, इसके साथ ही सड़कों को भी साफ कराया गया और जगह जगह पड़े कूड़े को भी निस्तारित किया गया।
इस दौरान पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने जानकारी दी कि आजकल जिस प्रकार महामारी का दौर चल रहा है, ऐसे में बहुत जरूरी है कि वातावरण को साफ-स्वच्छ रखा जाए ताकि न नेवल कोरोना बल्कि अन्य संक्रमणकारी बीमारियों को भी दूर रखा जा सके। इसके लिए अपने आस पास के परिवेश को साफ सुथरा रखना जरूरी है और स्वच्छ पर्यावरण व आदर्श जीवन शैली के लिए स्वच्छता की आदत हर किसी को अपनानी चाहिए, यही समय की मांग भी है।