राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में भूषण सेवा संस्थान के द्वारा श्री रामायण जी का भव्य आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाजपा नेता, पार्षद (मौलवीगंज वार्ड, लखनऊ) मुकेश सिंह मोंटी जी को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत कलाकारों ने अपनी भव्य प्रस्तुति से सभी मौजूद अतिथियों का मन मोह लिया। विशेष रूप से श्री राम-केवट संवाद और श्री राम-भरत मिलाप के दृश्य मंत्रमुग्ध कर देने वाले रहे।
श्री राम कथा चित्रण के इस अद्भुत कार्यक्रम में अनेकों प्रतिष्ठित और प्रतिभावान कलाकारों ने बेहद सुंदर प्रस्तुति कर खूब वाहवाही बटोरी और सभी दृश्यों का अद्भुत मंचन प्रस्तुत किया। सभी प्रतिभाग कर रहे कलाकारों को उपस्थित अतिथिगणों के द्वारा ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर उनके बेहतरीन अभिनय के लिए पुरस्कृत किया गया और उनकी कला को सम्मानित किया गया।