मौलवीगंज वार्ड-99 के निवासियों के लिए राहत की खबर आई है। पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने अपने वार्ड में खराब पड़े सभी प्रकाश बिंदुओं को ठीक कराने का काम शुरू करवा दिया है।
पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने अपने वार्ड में बिजली और प्रकाश की समस्या को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी खराब पड़े प्रकाश बिंदुओं की मरम्मत कराने का काम शुरू कराया। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि हमारे वार्ड के हर कोने में रोशनी पहुंचे और किसी भी नागरिक को अंधेरे में रहने की जरूरत न पड़े। यह कार्य हमारी प्राथमिकता में है और हमने इसे सफलतापूर्वक पूरा किया है।"
मौलवीगंज वार्ड के निवासियों ने पार्षद के इस प्रयास की सराहना की है। स्थानीय निवासियों ने पार्षद जी का आभार प्रकट करते हुए कहा, "प्रकाश की समस्या से हमें काफी दिक्कत हो रही थी। अंधेरे में निकलना मुश्किल हो गया था। लेकिन अब पार्षद जी की इस पहल से हमारी समस्या हल हो गई है और हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।"
यह कदम मौलवीगंज वार्ड-99 के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में सामने आया है और पार्षद मुकेश सिंह मोंटी का यह जनहित कार्य अन्य वार्डों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत है। उनके निरंतर प्रयासों से वार्ड में सुधार और विकास की उम्मीदें बढ़ी हैं।