मौलवीगंज वार्ड में डेंगू और मलेरिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए पार्षद मुकेश सिंह 'मोंटी' के नेतृत्व में लगातार फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है। बदलते मौसम और बढ़ती उमस के बीच मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है, जिसे देखते हुए यह अभियान प्राथमिकता के आधार पर चलाया जा रहा है।
वार्ड के विभिन्न मोहल्लों, गलियों और जलभराव वाले क्षेत्रों में फॉगिंग मशीनों के माध्यम से धुएँ का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके। विशेष रूप से स्कूलों, अस्पतालों, मंदिरों और बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
पार्षद मुकेश सिंह ने स्वयं फॉगिंग कार्य की निगरानी करते हुए कहा, “जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी पहली जिम्मेदारी है। वार्ड में कोई भी इलाका फॉगिंग से अछूता नहीं रहेगा।”इसके साथ ही वार्डवासियों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने घरों और आस-पास पानी जमा न होने दें, कूलर और टंकियों की नियमित सफाई करें, और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें ताकि मच्छरों से बचाव हो सके।