लखनऊ के मौलवीगंज वर्ड में विकास क्रम को रफ्तार देते हुए स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने मौलवीगंज वार्ड में हाता सुलेमान कदर में कमरूदीन चचा की गली के निर्माण कार्य का शुभ आरंभ करवाया। गौरतलब है कि वार्ड के बहुत से हिस्सों में गालियां कच्ची एवं अस्त व्यस्त पड़ी हुई हैं, जिसके कारण स्थानीय निवासियों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
क्षेत्रीय निवासियों को आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से पार्षद मुकेश सिंह मोंटी निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि वार्ड में कहीं न कहीं विकास कार्यों की शृंखला लगातार जारी है और पार्षद मुकेश सिंह मोंटी के अनुसार आने वाले समय में विकास कार्यों को और अधिक विस्तार मिलेगा।