गर्मी और बरसात के मौसम में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने डेंगू और मलेरिया जैसे गंभीर रोगों से बचाव के लिए फॉगिंग अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत मौलवीगंज समेत आसपास के क्षेत्रों में नियमित रूप से फॉगिंग मशीनों द्वारा धुएं का छिड़काव किया जा रहा है ताकि मच्छरों के पनपने से पहले ही उन्हें नष्ट किया जा सके।
फॉगिंग अभियान के दौरान प्राथमिकता उन जगहों को दी जा रही है जहां पानी जमा होने की अधिक संभावना होती है, जैसे कि गंदे नाले, कूलर, खाली डिब्बे, टायर, और खुले मैदान। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि यह अभियान विशेष रूप से डेंगू और मलेरिया फैलाने वाले एडीज और एनाफिलीज मच्छरों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
फॉगिंग अभियान के तहत फॉगिंग मशीनों द्वारा गली-मोहल्लों, नालियों, जलभराव वाले क्षेत्रों, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर धुएं का छिड़काव किया गया। यह धुआं मच्छरों के लार्वा और वयस्क मच्छरों को मारने में सहायक होता है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान नियमित अंतराल पर जारी रहेगा और इसमें हर बार अलग-अलग वार्डों को कवर किया जाएगा।