आज 1 दिसंबर 2021 को मेरे पार्षदीय चुनाव के 4 सफल वर्ष पूर्ण हो गए, आज ही के दिन ठीक 4 वर्ष पूर्व मैं पार्षद बना था। इन वर्षों के दौरान कई उतार चढ़ाव आए, कोविड़ जैसी महामारी भी आई, कई अपने प्रिय हम सब के बीच में हमारे साथ नही रहे। जिन अपनों को हमने इस समय अंतराल में खो दिया, उन सभी को मेरा नमन है और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए मैं प्रार्थना करता हूँ।
इन सभी वर्षों में मैंने बहुत से कार्य किए लेकिन कोशिश यही रही कि किसी का दिल न दुखे और यदि किसी का भी दिल मेरी वजह से दुखा हो तो मैं माफी मांगना चाहता हूँ। आप सभी को सरलता से मिलूं और वार्ड के हर गली मुहल्ले तक विकास कार्य पहुंचा सकूं ऐसा मेरा प्रयास रहा है। कईं अन्य दलों के सदस्यों ने भी मेरे काम को सराहा लेकिन मैं नहीं जानता कि मैं अकेले क्या परिवर्तन ला पाया हूं? यह तो वही लोग बता पाएंगे जिन्होंने मेरे काम को देखा है।
ऐसे बहुत से कार्य है, जो मैं अभी भी नहीं कर पाया हूं, जिन्हें करने का प्रयास आज भी जारी है। कुछ आप सभी भी मैसेज करके याद दिला दीजिएगा। बाकी कोशिश यही रही कि सभी दलों के नेताओं का सम्मान करके अपने कार्य करता रहूं और किया भी। कुछ भाई दलों को एलकर मेरे साथ नहीं रहते पर मेरे लिए प्रार्थना जरूर करते हैं।
खैर लोग अपनी उपलब्धि लिखते हैं, मैं आपको यह व्यक्तिगत लिख रहा हूं। यदि मैंने पहले के मुकाबले अच्छे काम किए हों तो हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है। धर्म, जाति पार्टी, प्रांत इत्यादि से आगे बढ़कर मुझे समर्थन दें। मैं भी आप सभी की तरह मध्यमवर्गीय परिवार से हूं और अब आप सभी को मेरे कार्यों को बताना है। चाहे वह कोविड के दौरान किया गया काम हो, चाहे पहली बार किसी गली में सीवर का काम हो, चाहे सड़क निर्माण कार्य हो, फायर स्टेशन का काम हो या अन्य कोई विकास कार्य। आपका काम, आपका विश्वास मुझे चाहिए, मेरे किए गए कार्यों के आधार पर अपना अनमोल सहयोग मुझे प्रदान करें और मेरे कार्यों को बताएं।
मुकेश सिंह मोंटी
पार्षद, मौलवीगंज वार्ड (लखनऊ)