लखनऊ स्थित मौलवीगंज वार्ड में रहमानिया मस्जिद के अंतर्गत प्यामे इंसानियत संस्था के तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी भी मौजूद रहे और आमजन को शिविर का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस शिविर के माध्यम से स्थानीय जनता की नि:शुल्क जांच की गई और उन्हें दवा भी दी गई।
इस चिकित्सा शिविर के माध्यम से ब्लड प्रेशर, शुगर, मौसमी बीमारियों इत्यादि की जांच की गई और आमजन के लिए विभिन्न बीमारियों की नि:शुल्क जांच करते हुए दवाएं वितरित की गई। शिविर के दौरान आई चिकित्सकों की टीम ने लोगों को स्वस्थ जीवन जीने की कला एवं विभिन्न रोगों से लड़ने के टिप्स भी दिए। इसके साथ ही कोरोना महामारी से जागरूकता के भी तरीके जनता के साथ साझा किए गए।