मौलवीगंज वार्ड में वैक्सीनेशन का क्रम निरंतर जारी है, जिसके जरिए कोरोना पर वार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मेगा वैक्सिनेशन कैंप के अंतर्गत मौलवीगंज, पांडे गंज के अंतर्गत फ्री वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय निवासियों ने भागीदारी ली एवं कैम्प का लाभ उठाया।
इस मौके पर पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने जानकारी दी कि वार्ड में सभी के उत्साहपूर्वक कैम्प में सम्मिलित होने से हम सब ने आज डोज की उपलब्धता के आधार पर 98% वैक्सिनेशन कार्य को पूर्ण किया जो कि बहुत ज्यादा अच्छी बात है। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि आप सब इसी उत्साह के साथ आगे के कैंपों को शत प्रतिशत का लक्ष्य पूरा करके स्वयं और अपने परिवार मोहल्ले को सुरक्षित रखें। साथ ही उन्होंने सभी सहयोगी बंधुओं के प्रति भी आभार जताया।