उन्नाव जनपद की पुरवा विधानसभा सीट, जो समाजवादी पार्टी के गढ़ के रूप में जानी जाती थी, उस पर विजय का कमल खिलाने वाले विधायक श्री अनिल सिंह से मिलकर लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड से पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। श्री अनिल सिंह ने प्रचंड जीत हासिल की है।
माननीय अनिल सिंह जी की इस ऐतिहासिक जीत के बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष और उत्साह का माहौल है और सभी जश्न मना रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा पार्षद एडवोकेट मुकेश सिंह मोंटी ने भी उनसे मिलकर उन्हें हार्दिक बधाई व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं प्रदान की।