अमीनाबाद इंटर कॉलेज में आज़ादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्रों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा का आयोजन कॉलेज प्रशासन और छात्रों के द्वारा मिलकर किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश फैलाना था।
तिरंगा यात्रा की शुरुआत कॉलेज से की गई, जिसमें छात्रों ने हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर देशभक्ति के नारों के साथ मार्च किया। यात्रा के दौरान छात्र देश के प्रति अपने सम्मान और प्रेम का इज़हार करते हुए अपने राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान कर रहे थे। यह यात्रा कॉलेज परिसर से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए एक प्रतीकात्मक रास्ता तय करती हुई समाप्त हुई।
इस दौरान छात्रों ने भारत माता की जय और वन्दे मातरम जैसे राष्ट्रवादी नारे लगाए और हर किसी को राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों और एकता का अहसास दिलाया। कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकगण और स्थानीय नागरिक भी मौजूद थे, जिन्होंने इस युवा जागृति और देशभक्ति की पहल की सराहना की।