लखनऊ की पश्चिमी विधानसभा में नगर निगम वार्डों को नववर्ष में विकास का उपहार देते हुए विभिन्न प्रगतिपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण किया गया। पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत 10 करोड़ के 15 वित्त के कार्यों का लोकार्पण ब्रजेश पाठक जी, मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, वड़ोदरा गुजरात के मेयर श्री केयूर रोकड़िया जी की विशिष्ट उपस्थिति में लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया जी और महानगर अध्यक्ष अरविंद मिश्रा जी के द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर सभी मंडल अध्यक्ष गण, पार्षद गण एवं सम्मानित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की भी उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड से पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने नगर निगम के इस कदम की सराहना करते हुए अपने वार्ड में किए जा रहे विकास कार्यों के लिए मंत्री जी एवं निगम अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत मौलवीगंज वार्ड में सड़क सुधार कार्य भी सम्मिलित है। इन सभी योजनाओं के पूरा होने से वार्ड विकास के एक नए मुकाम की ओर बढ़ेगा।