स्थानीय प्रगति की ओर एक कदम आगे बढ़ाते हुए लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड से पार्षद मुकेश सिंह मोंटी के द्वारा गोइनगंज मोहल्ले में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। इस विकास कार्य के अंतर्गत गोइनगंज मोहल्ला में अंकित जी के घर के पास वाली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास मध्य विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री रजनीश कुमार गुप्ता एवं सहयोगी कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया।
पार्षद निधि से संपन्न किए जा रहे इस कार्य से वार्ड के विकास को नया आयाम मिलेगा और जनता की परेशानियों पर भी विराम लगेगा। सड़क शिलान्यास के दौरान पार्षद मुकेश सिंह मोंटी के साथ साथ क्षेत्रीय निवासियों की मौजूदगी भी दर्ज की गई। स्थानीय विकास के लिए जनता ने पार्षद को हार्दिक धन्यवाद दिया और सभी मान्य गणों का स्वागत माला पहनाकर किया गया।