संयुक्त राष्ट्र ने विश्व के तमाम देशों के बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने, अंतर्राष्ट्रीय युद्धों को खत्म करने और देशों के बीच भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए विश्व शांति दिवस की स्थापना की थी और संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पहली बार 1981 में इसे मनाए जाने की घोषणा की थी। इस समय विश्व में शांति एवं सद्भाव स्थापित करने की बहुत अधिक आवश्यकता है।
इसी क्रम में नौनिहालों के अंदर शांति और सद्भाव की भावना को सुदृढ़ करने के लिए विश्व शांति दिवस के अवसर पर अमीनाबाद इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा सर्वधर्म समभाव की प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएल मिश्र, विद्यालय की सांस्कृतिक परिषद की शिक्षिका श्रीमती तनुजा सोनकर, श्रीमती अर्चना मिश्रा के साथ स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी भी उपस्थित रहे और उन्होंने महापुरुषों का उदाहरण देते हुए बच्चों को शांति व सद्भाव के सिद्धांतों से रूबरू कराया।