भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर राजधानी के चौक इलाके स्थित अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कंवेंशन सेंटर में अटल जी की पूर्व संध्या पर "अटल राम संकल्प, अपने अपने राम" कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सांसद राधमोहन सिंह मौजूद रहे।
पंडित अटल बिहारी वाजपेई मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा "अटल राम संकल्प,अपने अपने राम" कार्यक्रम में शिरकत करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिद्धांतविहीन राजनीति मौत का फंदा होती है और सार्वजनिक जीवन कुछ मूल्यों, कुछ आदर्शों को लेकर होना चाहिए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि माननीय अटल जी की हर एक पंक्ति बहुत कुछ कह जाती थी, झकझोर जाती थी, इसलिए अटल जी अटल हुए। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रख्यात कवि कुमार विश्वास द्वारा 'अपने अपने राम' कार्यक्रम के तहत काव्य रचनाएं पेश की। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती की पूर्व संध्या पर अटल राम संकल्प, अपने-अपने राम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड से पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने भी शिरकत की और वरिष्ठ जनों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।