आज पदम् श्री डॉक्टर योगेश प्रवीण जी की जन्म जयंती पर रकाबगंज चौराहे का नामकरण पदम् श्री योगेश प्रवीण चौराहा किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा जी, कैबिनेट मंत्री श्री बृजेश पाठक जी, लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी, आदरणीय श्री नीरज सिंह जी इत्यादि मान्यगणों के सानिध्य में चौराहे पर नामकरण का लोकार्पण किया गया।
गौरतलब है कि इनसाइक्लोपीडिया ऑफ लखनऊ की उपाधि प्राप्त विख्यात इतिहासकार एवं सुप्रसिद्ध लेखक पद्मश्री डॉ योगेश प्रवीण अप्रैल में पंचतत्व में विलीन हो गए थे। मौलवीगंज वार्ड से पार्षद मुकेश सिंह मोंटी उन्हें अभिभावक समान ही मान-सम्मान देते हैं, जिसके चलते उन्होंने रकाबगंज चौराहे का नामकरण डॉ योगेश प्रवीण जी "दाऊ जी" के नाम पर करने की अपील प्रदेश सरकार से की थी। इसी कड़ी में पार्षद जी के निवेदन को अमल में लाते हुए चौराहे का नामकरण किया गया। कार्यक्रम में आदरणीय योगेश प्रवीण जी दाऊ जी के छोटे भाई श्री कामेश श्रीवास्तव जी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत व सम्मान पार्षद मुकेश सिंह जी के द्वारा किया गया।