"साफ नियत, सही विकास", की विचारधारा के साथ लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड में पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने वार्ड के विभिन्न हिस्सों में सड़क निर्माण और सुधार कार्य कराया जा रहा है। पार्षद जी इससे पूर्व अपने प्रयासों से वार्ड मौलवीगंज में भेड़ी मंडी, पाइप वाली गली, लसकरी रकाबगंज में पैचिंग का काम कराया जा चुका है और इससे आमजन को आवागमन में काफी सुगमता मिली है। इसके साथ साथ वार्ड के विभिन्न हिस्सों में भी सड़क सुधार कार्य और नई सड़कों का विकास कार्य जारी है।
दरअसल वार्ड के कुछ हिस्सों में सड़क कहीं कहीं से टूटी होने के कारण स्थानीय जनता को आने-जाने में समस्या हो रही थी, क्षेत्रवासियों के आवागमन की सुविधा को देखते हुए पार्षद ने इसे संज्ञान में लिया और कर्मचारियों को निर्देशित कर मरम्मत कार्य शुरू करा दिया। आमजन ने अपनी समस्याओं के लिए पार्षद जी को अवगत कराया था, जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और कार्य को शुरू कराया गया है।