राजधानी लखनऊ में बीते रविवार सक्रिय कोरोना मामलों का ग्राफ हजार के नीचे आ गया है, कुल 999 सक्रिय मामले दर्ज किए गए और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी रफ़्तार देखने को मिल रही है। 21 अप्रैल को कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 55980 तक जा पहुंची थी, जिससे लोगों में खौफ का माहौल था। लगातार घटते मामलों के बीच भी नगर निगम किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहता, जिसके चलते राजधानी को सैनिटाईज करने के कार्यक्रम जारी हैं।
आमजन को सुरक्षित रखने के इसी क्रम में लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड 99 से निगम पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने वार्ड में लगातार सैनिटाईज कार्यक्रम को जारी रखा हुआ है। वार्ड के विभिन्न मोहल्लों और गलियों में निगम के ट्रैक्टर के माध्यम से सैनिटाईजेशन किया गया, वहीं संकरी गलियों में कर्मचारियों ने पाइप के जरिए सैनिटाईज किया। पार्षद ने जानकारी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और जनता से भी उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोरोना की लहर कम भले ही हो गई है लेकिन हमें अपने स्तर पर सावधान और सजग रहना होगा।