लखनऊ नगर निगम ने कोरोना महामारी के सेकंड फेज़ को ध्यान में रखते हुए विभिन्न वार्डों में सैनिटाइजेशन अभियान युद्ध स्तर पर शुरू किया हुआ है। इसी कड़ी में पार्षद मुकेश सिंह मोंटी अपने मौलवीगंज वार्ड के अंतर्गत वार्ड के विभिन्न मोहल्लों को बीते कई दिनों से सेनेटाईज करने का काम कर रहे हैं। इसी शृंखला में उन्होंने आज वार्ड के वजीरगंज इलाके को सेनेटाइज करवाया।
कोरोना मामलों में बढ़ोतरी ना हो और स्थानीय निवासी सुरक्षित रह सकें, इसी को ध्यान में रखते हुए पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने वार्ड को क्रमवार रूप से सैनिटाईज करवाने का बीड़ा उठाया हुआ है। स्वच्छता अभियान के साथ साथ कर्मचारियों से स्प्रे पंप की मदद से सैनिटाईज करवाया जा रहा है। साथ ही पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने लोगों से भी अपील की कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा जारी सभी गाईडलाईन का पालन अच्छे से करें। जिसमें मुख्य रूप से मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन करना और इसके साथ साथ बहुत जरूरी हो तो ही घरों से बाहर निकलने को कहा गया।