कोरोना संक्रमण के तेजी से हो रहे प्रसार को देखते हुए लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड के अंतर्गत स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने पुन: वार्ड में सैनिटाइजेशन का काम शुरू कराया। इसके साथ साथ उन्होंने सभी क्षेत्रीय निवासियों से अनुरोध किया कि वर्तमान संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी का योगदान आवश्यक है। उन्होंने सभी नागरिकों से सरकारी गाइडलाइंस को फॉलो करने, सावधान व सजग रहने, मास्क पहनने, हाथों को बार बार सैनिटाइज करने एवं शीघ्र अपना वैक्सीनेशन कराने के लिए निवेदन किया।
गौरतलब है कि वर्तमान में ओमिक्रोन कोरोना वायरस संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा है और देशभर में इसके मामले लगातार बढ़े हैं। इसी के चलते लोगों को अनावश्यक अपने घरों से नहीं निकलने, मास्क अनिवार्य रूप से धारण करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मौलवीगंज वार्ड में भी संक्रमण से रोकथाम के लिए मुकेश सिंह मोंटी ने एक बार फिर सैनिटाइजेशन का अभियान जारी करा दिया है और उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वार्ड के अन्य हिस्सों में भी सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा।