अपनी लेखनी से समस्त लखनऊ को शब्दों में उकेरने वाले पद्मश्री स्व डॉ योगेश प्रवीण दाऊ जी की प्रथम पुण्यतिथि पर आज सांयकाल "सुंदरकांड" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उनके सभी शिष्यों की सहभागिता रही और दाऊ जी को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में पार्षद मुकेश सिंह मोंटी के साथ योगेश प्रवीण जी के छोटे भाई, किस्सागो हिमांशु वाजपेयी जी, रेडियो मिर्ची के आरजे प्रतीक सहित विभिन्न मान्य गणों की मौजूदगी रही।
गौरतलब है कि गत वर्ष कोरोना के चलते लखनऊ ने अपने प्रिय दाऊ जी को खो दिया था, साहित्य की हर विधा में माहिर डॉ योगेश प्रवीण को लखनऊ के शब्दकोश के तौर पर याद किया जाता है। क्योंकि अपनी लेखनी से जिस प्रकार लखनऊ को योगेश प्रवीण जी ने लिखा, वैसा अन्य कोई नहीं कर पाया। उन्होंने अपनी किताबों के जरिए लखनऊ और अवध के स्वर्णिम इतिहास को सुंदर शब्दों में पिरोया।