आज लखनऊ में नगर निगम के द्वारा संचालित अमीनाबाद इंटर कॉलेज में स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने वृक्षारोपण अभियान चलाया। इस मौके पर प्रधानाचार्य, सम्मानित अध्यापकों और पार्षद जी के तत्वावधान में हरा भरा परिसर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में पौधे रोपें गए। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने पौधा लगाकर किया। इसके साथ ही उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों और अध्यापक गणों सहित आमजन को वृक्ष लगाने और उसे संरक्षित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के दौर में लोग वृक्षों की महत्ता को भूलते जा रहे हैं, ऐसे में आने वाले दशक में लोगों को स्वच्छ हवा के लिए तरसना पड़ सकता है। अगर समय रहते हम लोग सचेत नहीं होंगे तो ग्लोबल बार्मिंग की तबाही का शिकार होना तय है।