राष्ट्रपिता महात्मा गांधी साफ-सफाई को ईश्वर भक्ति के समान मानते थे और इसी के चलते वह लोगों को स्वच्छता संबंधी आदतें अपनाने पर जोर दिया करते थे। बापू कहते थे कि "स्वच्छ भारत" के सपने के लिए देश के सभी नागरिकों को एक साथ मिलकर आगे आना होगा और स्वच्छ भारत के लिए प्रयास करना होगा। बापू के इन्हीं विचारों को आगे बढ़ाते हुए आज लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड के अंतर्गत स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने वार्ड के विभिन्न स्थानों पर विशेष सफाई अभियान का संचालन करवाया।
स्वच्छता अभियान के मद्देनजर वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों व गलियों में निगम कर्मियों के द्वारा झाड़ू लगाई गई, नालियों की सफाई की गई और कूड़े के ढेर का निस्तारण किया गया। इस दौरान पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने बताया कि वर्तमान के वातावरण में स्वच्छता की अहमियत काफी बढ़ गई है, देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी सभी देशवासियों से स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देने की अपील की है और हाल ही में कोरोना की तीसरी लहर के मामलों में भी तेजी आई है। इसी के चलते वार्ड को साफ-सुथरा व संक्रमण मुक्त रखने के तमाम प्रयास जारी हैं।