भाजपा संगठन के सशक्त स्तम्भ और लखनऊ के पूर्व महानगर अध्यक्ष, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा जी के जन्मदिवस के अवसर पर आज पार्षद मुकेश सिंह मोंटी जी ने उनके आवास पर पहुंचकर बुके प्रदान करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने मुकेश शर्मा जी के सामाजिक योगदान, संगठन में उनकी निष्ठा और नेतृत्व की सराहना की, जो पार्टी को निरंतर मजबूत बना रहा है।
मुकेश शर्मा जी के जन्मदिवस समारोह में लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। महापौर जी ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद रणजीत सिंह जी, पार्षद सौरभ सिंह मोनू और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री हरीश अवस्थी जी भी समारोह में उपस्थित रहे।
सभी गणमान्य नेताओं ने मुकेश शर्मा जी के नेतृत्व को लेकर अपने विचार साझा किए और भाजपा में उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मिलकर संगठन की एकता और सौहार्द की भावना को और सुदृढ़ किया। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने पार्टी को सशक्त बनाने और समाज सेवा में समर्पित रहने का संकल्प लिया, जो मुकेश शर्मा जी जैसे नेतृत्वकर्ताओं के मार्गदर्शन में संभव हो रहा है।