लखनऊ नगर निगम द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें नगर आयुक्त एकादश ने महापौर एकादश को 6 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। मैच का आयोजन खेल भावना और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लिया।
इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मुकेश सिंह ‘मोंटी’ ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। उनकी सधी हुई और प्रभावशाली पारी ने नगर आयुक्त एकादश की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने संयम और आक्रामकता का संतुलन बनाए रखा, जिससे टीम को जीत की ओर मजबूती मिली। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें “मैन ऑफ द मैच” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच खेल भावना साफ झलकती रही। नगर आयुक्त एकादश की टीम ने गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में भी अनुशासित प्रदर्शन किया, जिससे महापौर एकादश पर लगातार दबाव बना रहा। दूसरी ओर, महापौर एकादश के खिलाड़ियों ने भी संघर्षपूर्ण खेल दिखाया, लेकिन लक्ष्य तक पहुँचने में वे सफल नहीं हो सके।
टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर नगर निगम के अधिकारियों और आयोजकों ने खिलाड़ियों की सराहना की और कहा कि ऐसे खेल आयोजन कार्यालयी तनाव को कम करने के साथ-साथ टीमवर्क और आपसी समन्वय को मजबूत करते हैं। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के खेल आयोजनों को जारी रखने की बात कही।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त करने पर मुकेश सिंह ‘मोंटी’ ने टीम के सहयोग और प्रोत्साहन के लिए साथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जीत पूरी टीम की सामूहिक मेहनत का परिणाम है। इस जीत के साथ ही नगर आयुक्त एकादश ने टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया, जो खिलाड़ियों और आयोजकों दोनों के लिए एक यादगार क्षण रहा।

