भाजपा पार्षद मुकेश सिंह मोंटी जी ने बताया कि महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर वार्ड में मंदिरों के पास विशेष सफाई करा कर चुना आदि का छिड़काव किया गया साथ ही अमानीगंज चौराहे पर आयोजित भंडारे पर और पार्षद रामकृष्ण यादव जी के वार्ड में आयोजित भंडारे में शामिल होकर प्रभु का आशीर्वाद व प्रसाद ग्रहण किया.
बता दे कि आज सृष्टि के अधिपति भगवान शिव की आराधना का परम पर्व है. महादेव शिव सभी का कल्याण करने वाले घट घट वासी हैं और हम प्रार्थना करते हैं कि वें सभी भक्तजनों का कल्याण करें. महाशिवरात्रि हिन्दू धर्म के सर्वप्रमुख त्योहारों में से एक है, इस दिन को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की रात्रि के रूप में देश भर में उल्लास सहित मनाया जाता है.
भक्तजन मंगल के लिए शिव जी की साधना करते हुए उपवास रखते हैं तथा देश भर में मंदिरों के अंतर्गत शिवलिंग की आराधना बेल पत्र, पुष्प और दुग्ध मिश्रित जल द्वारा की जाती है. आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण यह त्यौहार तन-मन को प्रफुल्लित कर देने वाला पर्व है.
समस्त देशवासियों को महा शिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. आशा है कि भगवान शिव हम सभी पर अपनी करुणा की दृष्टि बनाये रखें. आप सभी का जीवन मंगलमय हों और आप सभी सर्वांगीण उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो सकें, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है.
हर हर महादेव..!!