Mukesh Singh Monty
  • होम
  • जानें
  • नवीनतम जानकारी
  • जुडें
  • जन सुनवाई

मुकेश सिंह मोंटी-शुभ दीपावली दीपावली रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

मुकेश सिंह मोंटी-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

“राम”...मात्र दो शब्दों और एक मात्रा के संयोजन से बना एक शब्द है, लेकिन इस छोटे से शब्द में सार्थक जीवन जीने का प्रत्येक सूत्र छिपा हुआ है. अब आप सभी सोचेंगे कि जी तो रहे हैं, इसमें क्या नयी बात है? सच भी है हजारों मुश्किलों को अपने माथे की लकीरों में छिपाए, तनाव-चिंता के नाम पर रातों की नींद और दिन का सुकून खो कर, अपने पर या अपनों पर खीज निकालते हुए, टेंशन से मुक्ति के नाम पर “दो पैग मार और सब भूल जा” वाली तर्ज पर हम सभी जी तो रहे ही हैं ना ये आपाधापी से भरा जीवन.

मेरी नजर में इसे जीवन जीना तो नहीं पर जीवन काटना जरुर कह सकते हैं और इसी भागमभाग से हमें निजात दिलाने का नाम है “राम”. वेदों के अनुसार त्रेतायुग में सूर्यवंशी राजा दशरथ के घर जन्में श्री राम का समस्त जीवन अपने आप में एक दर्शन है, एक सिद्धांत है, जिसका यदि कुछ प्रतिशत अंश भी हमारे जीवन में घुल जाए तो वास्तव में जीने के मायने ही बदल जायेंगे.

राम सत्य की पराकाष्ठा हैं, कुछ तो विशेष है इस नाम में तभी गाँधी जी ने मृत्यु से पहले “हे राम” उच्चारित किया था. आज जरुरी है कि उद्धरणों के जरिये समझा जाये कि युगपुरुष श्री राम के जीवन के वो कौन से गुण हैं, जिनकी कमी के चलते हमारा जीवन मूल्यविहीन हो रहा है. इस गुणों को जानना होगा, परखना होगा, आत्मबोध कर अपनाना होगा ताकि जीवन का हर क्षण पर्व की तरह मनाया जा सके.

1. अपने अभिभावकों का मान-सम्मान

ऐसे थे श्री राम – अपने पिता राजा दशरथ के वचन की रक्षा और माता कैकयी के कहने पर राजकुमार का जीवन त्याग कर राम अपने भाई लक्ष्मण और पत्नी सीता के साथ वनवास पर चले गए. अपने माता पिता और वरिष्ठ जनों के आदर सम्मान का भाव श्री राम के चरित्र का वह सबसे बड़ा गुण है, जिसने उन्हें श्रेष्ठ पुत्र के रूप में प्रतिष्ठित किया.  

मुकेश सिंह मोंटी-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय  

और क्या हो गये हैं हम – आज अपने स्वार्थ, लोभ और आकांशाओं की पूर्ति के लिए हम अपने ही पालनहारों को खुद से दूर कर रहे हैं. यकीन मानिये हम आज इतने सेल्फसेंटर्ड हो गए हैं कि माता-पिता के किये गए त्याग और संघर्ष को भूलकर केवल अपने भविष्य को सुनहरा बनाने में लगे हैं. महानगरों में अकेले रहने वाले बुजुर्गों और वृद्धाश्रमों का बढ़ता आंकड़ा इसका जीता जगता उदहारण है.

मुकेश सिंह मोंटी-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

तो इस दिवाली भगवान राम के अभिभावक प्रेम के गुण को आत्मसात करें, प्रयास करें कि आपके माता-पिता आपके साथ रह सकें. अपने अति व्यस्त शेड्यूल से अधिक से अधिक समय उनके साथ बिताएं, उनकी परवाह करें..ताकि आपके बच्चे भी इस नैतिक दायित्त्व से सरोकार कर सकें.

मुकेश सिंह मोंटी-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

2. सतचरित्र अथवा चरित्र की पवित्रता  

ऐसे थे श्री राम – त्रेतायुग, जिसमें भगवान राम का जन्म और परवरिश हुयी, यह वह समय था जब बहुविवाह प्रथा का चलन था. किन्तु उस दौर में भी श्री राम ने पत्नी सीता के अतिरिक्त किसी अन्य स्त्री की कल्पना भी नहीं की. चरित्र की इसी पवित्रता के कारण उन्हें आज तक मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम से पूजा जाता है.   

और क्या हो गए हैं हम – आज अपने आस पास नजर दौड़ाएं तो आप पाएंगे कि समाज में लोगों के चरित्र का हनन तेजी से हो रहा है, जिसके चलते महिलाओं के प्रति आपराधिक ग्राफ बढ़ा है. बात उन्नाव की हो, कठुआ की या महानगर दिल्ली की..परिस्थितियां प्रति क्षण विकट होती जा रही हैं. यहां तक कि अवैध संबंधों के चलते हो रहे अपराधों में बढ़ोतरी दर्शाती है कि आज व्यक्ति के मनोभाव कितने दूषित हो गए हैं.

मुकेश सिंह मोंटी-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

तो क्यों ना अपने जीवन को स्वच्छ और चरित्र को प्रकाशवान बनाने का संकल्प लेते हुए महिलाओं का सम्मान, चारित्रिक सुदृढ़ता जैसे आदर्शों को अपने जीवन में शामिल कर इस दीपावली प्रभु श्री राम के मर्यादा पुरुषोत्तम स्वरुप के गुण को अपने जीवन में साध लें.

मुकेश सिंह मोंटी-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

3. मित्रों के लिए सदा समर्पित

ऐसे थे श्री राम – मित्रता के निस्वार्थ रिश्ते को कैसे निभाया जाता है, इसकी जैसी सीख हमें राम से मिलती है, वैसी अन्यत्र कहीं नहीं. श्री राम ने हनुमान, सुग्रीव, जामवंत, नल-नील, विभीषण सभी से की गयी मित्रता को हृदय से निभाया. सुग्रीव को राज्य दिलाने के लिए छल से की गयी बालि की हत्या के पाप को भी उन्होंने अपने सर-माथे लिया, जो केवल एक सच्चा मित्र ही कर सकता है.      

और क्या हो गये हैं हम – श्री राम के समय में फ्रेंडशिप डे का प्रचलन नहीं था और ना ही हाथों में दोस्ती का कोई धागा बांधा जाता था, फिर भी मित्रता प्रगाढ़ हुआ करती थी और आज मित्रता के नाम पर मात्र दिखावा रह गया है. आज दोस्ती की रुपरेखा ही स्वार्थ, दिखावे और अहम पर बनती है, जिसके बिगड़ने की समय सीमा भी पहले ही निश्चित कर दी जाती है.

मुकेश सिंह मोंटी-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

मित्रता सभी रिश्तों से बढ़कर है, जिसे स्वार्थ, लोभ, लालच और दिखावे जैसे अवगुणों में बांधा नहीं जा सकता है. तो इस पवित्र रिश्ते से अपने जीवन को महकाने के लिए भगवान राम के सखा स्वरूप को जानें और उनके इस गुण से संवारें स्वयं को.

मुकेश सिंह मोंटी-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

4. प्रभु श्री राम का रामराज्य

ऐसे थे श्री राम – रामराज्य, जिसकी संकल्पना स्वयं महात्मा गाँधी ने की थी और आज भी लोग इसकी प्रासंगिकता को मानते हैं. एक ऐसा राज्य जहां प्रजा का पालन संतान के सामान हो, धर्म और न्याय के आधार पर शासन किया जाये और उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का सम्मान करते हुए उनका उपयोग किया जाये...ऐसा था श्री राम का राज्य, जहां शेर और बकरी एक घाट से पानी पिया करते थे. राजा राम विद्वान, संयमी, कुशल वक्ता और बुद्धिमत्ता से प्रजा का पालन किया करते थे.

और क्या हो गए हैं हम – वर्तमान समय में शासन मात्र सत्ता हथियाने के उद्देश्य से किया जा रहा है. आज नेताओं के बोल तो बड़े हैं पर कर्मनिष्ठता गायब है. अब शासन की सबसे बड़ी विशेषता है कि धनी-निर्धनों के मध्य बड़ी खाई है, प्राकृतिक संसाधन विनाश की कगार पर है और उनका असमान व असंगत वितरण खुले आम किया जा रहा है, नेता चुनाव के पहले रोज हाथ जोड़े खड़े दिखते हैं और चुनाव जीतते ही ईद का चाँद हो जाते हैं, राजनीति में आदर्श और सिद्धांत जैसे वाक्यों के लिए तो स्थान ही नहीं बचा है.

मुकेश सिंह मोंटी-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

यह दिवाली एक अच्छा अवसर है, जब आप प्रभु राम के रामराज्य का यह गुण अपने जीवन में लाते हुए स्वयं से वादा करें कि लोकतंत्र की सार्थकता के लिए आप हरसंभव प्रयास करेंगे. काबिलियत के आधार पर अपने प्रतिनिधि को चुनेंगे, किसी भी नेता अथवा दल का समर्थन समय, काल, परिस्थिति और बौद्धिकता के आधार पर करेंगे ना कि भेड़चाल का हिस्सा बनते हुए.

मुकेश सिंह मोंटी-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

5. जीवों के प्रति अद्भुत प्रेमभाव

ऐसे थे श्री राम – माता सीता को रावण की कैद से आजाद कराने में श्री राम के साथ समस्त वानर सेना खड़ी थी, यहां तक कि माता सीता को रावण से बचाने के सर्वप्रथम प्रयास करने वाला भी एक पक्षी यानि जटायु था. कहा यह भी जाता है कि जब रामसेतु बनाया जा रहा था, तो उसमें योगदान देने के लिए अनगिनत पशु-पक्षी सम्मिलित हो गए थे. हनुमान, सुग्रीव जहां वानर समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो जामवंत रीछ समुदाय का...कह सकते हैं कि राम सबके थे, उन्होंने पशु-पक्षियों के लिए जो प्रेम और दया का भाव रखा, उसी ने उन्हें दीनदयाल बनाया.

ऐसे हो गए हैं हम – राम के ही देश में जन्में हम सभी आज जीवों के प्रति संवेदनाएं खोते जा रहे हैं. हाल ही में आई एक खबर के अनुसार बिहार में एक नील गाय को जिंदा दफना दिया क्योंकि ग्रामीण लोगों के अनुसार नील गाय उनकी खेती नष्ट कर रही हैं. सोचिये क्या इससे बचाव के लिए मात्र यही एक तरीका होगा? कूड़ा-कचरा खाकर गाय मर रही हैं, वनों को काट देने से पशु-पक्षी निराश्रय हो गए हैं, पक्षी नेटवर्क टावर्स के रेडिएशन के कारण दिशा भ्रमित होकर दम तोड़ रहे हैं और हम 4जी को 8जी में कन्वर्ट करने की तकनीक लाने पर विचार कर रहे हैं. जानवरों को टॉर्चर करने वाले वीडियोज की तो कोई गिनती ही नहीं है, क्योंकि हमारी मानवीयता धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है.

मुकेश सिंह मोंटी-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

अपनी मानवता, संवेदनशीलता और दया भाव को मरने ना दें, जब बच्चे किसी मासूम जानवर को तंग करें या मारें तो तुरंत उन्हें रोके क्योंकि यह देश जीवों पर दया करने के संस्कार देता है. अब आपकी जिम्मेदारी है उन संस्कारों व गुणों को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाने की.

मुकेश सिंह मोंटी-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

6. सहनशीलता और धैर्य का गुण

ऐसे थे श्री राम – एक राजकुमार होते हुए भी वनवासियों के समान जीवन जीना, समुद्रसेतु बनाने के लिए तप करना, वनवास की आज्ञा के बाद भी माता कैकयी सर्वाधिक मान देना, सीता को त्याग देने के बाद भी राजा होते हुए सन्यासियों सा जीवन जीना आदि प्रभु राम के जीवन के ऐसे प्रेरक प्रसंग हैं, जो उनकी अपार सहनशीलता का परिचय हमसे कराते हैं.

ऐसे हो गए हैं हम – आज विश्व बारूद के ढेर पर बैठा है, जिसके मूल में कहीं न कहीं वह असहनशीलता पसरी है, जिसने हमें हमारे ही जैसे लोगों का प्रतिद्वंदी बना दिया. अणु-परमाणु तो फिर भी दूर की बात हैं साहब यहां तो हमारे व्यवहार भी विस्फोटक हो गए हैं. सड़क पर गलती से एक वाहन दूसरे को जरा छु भी जाये तो लोगों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है, माताओं-बहनों का सबसे अधिक नाम लिया जाना भी इस तरह के वाक् युद्धों में जगजाहिर है. सडकों की कहानी के विपरीत परिवारों का रुख करें तो चाय के कप से उठा राई सा मुद्दा कब पहाड़ बनकर फैमिली कोर्ट पहुंच जाये, कोई नहीं जानता.

मुकेश सिंह मोंटी-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

परिवार हो या आपका आचार-विचार, यदि आप में सहनशीलता नहीं है तो आपका जीवन सफल नहीं माना जा सकता है. इस दिवाली घर की साफ़-सफाई के साथ साथ अपने मन-मस्तिष्क को भी स्वच्छ कीजिये और श्री राम के धैर्य रूपी गुण को धारण कीजिये.

मुकेश सिंह मोंटी-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

7. समाज के हर वर्ग को दिया सम्मान

ऐसे थे श्री राम – अपने समय के सबसे बड़े साम्राज्य में जन्में, रघुकुल जैसे प्रतिष्ठित कुल से जुड़े और प्रजा के परम प्रिय राजा राम अपने देवत्व के कारण नहीं अपितु उस कल्याणकारी विचारधारा के लिए जाने जाते हैं, जिसमें सभी के लिए सद्भावना और समभाव था. श्री राम को जितना स्नेह अपने भाई लक्ष्मण से था, उतना ही मल्लाह केवट से...माँ कौशल्या के हाथों से खाने में वह जितना आनंदित होते थे, उतना ही स्वाद उन्हें भीलनी शबरी के झूठे बेरों में आया. यानि राम के जीवन का अध्ययन करें तो पाएंगे उन्होंने सभी को समदृष्टि से देखा, सम्मान दिया. वनवासियों, आदिवासियों सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले श्री राम आज भी भारत के अलावा लाओस, मलेशिया, कंबोडिया, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, नेपाल, बाली, जावा, थाईलैंड, सुमात्रा जैसे देशों की लोक-संस्कृति का हिस्सा हैं.   

ऐसे हो गए हैं हम – भेदभाव, छुआछूत, जातिवाद, संप्रदायवाद...पता नहीं कब हम भारतवासियों के जीवन में इन विकृतियों का घुन लग गया. हमारी नजरों में अब समता नहीं है, विषमताएं हैं, जिसका लाभ राजनीतिज्ञ खूब उठा रहे हैं. यह बेहद दुखद है कि हम एक ऐसे समाज का हिस्सा हैं, जिसमें जन्म लेते ही हमारा धर्म, कर्म, जाति, वर्ग सब कुछ सुनिश्चित कर दिया जाता है. कहां उठ-बैठ होनी चाहिए, कहां खाना-पीना करना चाहिए, रिश्ते बराबरी में जोड़ने चाहिए..सब कुछ पूर्व निर्धारित क्रम में चलता रहता है.

मुकेश सिंह मोंटी-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

तो चलिए इस बार कतार से बाहर निकल ही जाते हैं, श्री राम की तरह हर समाज को साथ लेकर चलने की कोशिश करते हैं. दिवाली को इतना रोशन कर देते हैं कि आने वाली ईद तक जगमगाहट रहे और ईद की मिठास इस कदर बढ़ा देते हैं कि अगली दिवाली तक लज्जत बरक़रार रहे. एकजुटता क्या नहीं कर सकती?

मुकेश सिंह मोंटी-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

दिवाली श्री राम के वनवास से वापस अयोध्या लौटने के उपलक्ष्य में मनाई गयी थी, पर आज हम सभी के जीवन से श्री राम दूर होते जा रहे हैं. एक गहरा अंधकार आज हम सभी के जीवन में है, जिसे हम नकली एलईडी लाइट्स की रोशनी से कुछ देर के लिए ढक तो सकते हैं लेकिन समाप्त नहीं कर सकते. तो इस दिवाली संकल्प लीजिये कि श्री राम के कुछ गुणों को आप भी अपने जीवन में धारण करेंगे और उनके आदर्शों से प्रकाशवान होंगे. इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आप सभी को बैलटबॉक्सइंडिया परिवार की ओर से रोशनी के इस महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.        

मुकेश सिंह मोंटी-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

मुकेश सिंह मोंटी-सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक जी   की जयंती पर शत-शत नमन

मुकेश सिंह मोंटी-सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक जी की जयंती पर शत-शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

जन समस्याओं का समाधान: कार्यालय में क्षेत्रीय जनता की सुनवाई

जन समस्याओं का समाधान: कार्यालय में क्षेत्रीय जनता की सुनवाई

कार्यालय में क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुनने हेतु जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिकों ने विभिन्न मुद्दों को उठाया। संबंधित अधिका...

हलवासिया कोर्ट में भाजपा लखनऊ महानगर की आगामी कार्यक्रमों पर महत्वपूर्ण बैठक

हलवासिया कोर्ट में भाजपा लखनऊ महानगर की आगामी कार्यक्रमों पर महत्वपूर्ण बैठक

आज हलवासिया कोर्ट, लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य संगठन के आगामी कार्य...

भाकपा (माले) का 9वां लोकल कमिटी सम्मेलन सम्पन्न: अनिल यादव बने नए सचिव, लोकतंत्र और संविधान बचाने का संकल्प

भाकपा (माले) का 9वां लोकल कमिटी सम्मेलन सम्पन्न: अनिल यादव बने नए सचिव, लोकतंत्र और संविधान बचाने का संकल्प

आज दुल्हिनबाज़ार प्रखंड के भरतपुरा पंचायत में भाकपा (माले) का 9वां लोकल कमिटी सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या मे...

भीषण तूफ़ान की त्रासदी: बेदौली गांव में दो लोगों की दर्दनाक मौत, कई परिवार प्रभावित

भीषण तूफ़ान की त्रासदी: बेदौली गांव में दो लोगों की दर्दनाक मौत, कई परिवार प्रभावित

बीते दिन बिहार में आए भीषण तूफ़ान ने पालीगंज के जम्हारु इमामगंज पंचायत अंतर्गत बेदौली गांव में भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा में 57 वर्...

चाय पर चर्चा: जनहित और वार्ड की चुनौतियों पर विचार-विमर्श

चाय पर चर्चा: जनहित और वार्ड की चुनौतियों पर विचार-विमर्श

सुहाने मौसम की नरम धूप में पार्षद साथियों के साथ चाय पर एक अनौपचारिक लेकिन सार्थक चर्चा हुई। इस चर्चा में सदन से पूर्व जनहित से जुड़े मुद्दो...

जनहित में समर्पित

जनहित में समर्पित

सेवा भाव ही एक जनप्रतिनिधि की असली पहचान होती है। जनता की भलाई, उनकी समस्याओं का समाधान, और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना ही मेरे कार्यों का...

अमीनाबाद इंटर कॉलेज में छात्रों के लिए आधुनिक सुविधाओं का विस्तार : हैवी ड्यूटी फोटो कॉपी मशीन की भेंट

अमीनाबाद इंटर कॉलेज में छात्रों के लिए आधुनिक सुविधाओं का विस्तार : हैवी ड्यूटी फोटो कॉपी मशीन की भेंट

अपने छात्र जीवन से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए, आज अमीनाबाद इंटर कॉलेज में आधुनिक सुविधाओं के विस्तार हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। प्रधाना...

वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होकर नवदंपति को शुभकामनाएं

वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होकर नवदंपति को शुभकामनाएं

बीरबल साहनी सावित्री लॉन में आयोजित भव्य समारोह में हमारे मंडल महामंत्री श्री अंकित गुप्ता जी की बहन के वैवाहिक कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिल...

मोहम्मद आदिल के दावत-ए-वलीमा में शिरकत कर दी शुभकामनाएं

मोहम्मद आदिल के दावत-ए-वलीमा में शिरकत कर दी शुभकामनाएं

आज महफिल मैरिज हॉल में मोहम्मद आदिल के दावत-ए-वलीमा समारोह में सम्मिलित होकर उन्हें उनके नए जीवन की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर परिवारजनों, म...

अमीनाबाद इंटर कॉलेज में मेधावी एवं निर्बल छात्रों को स्वेटर वितरण एवं निर्माण कार्य का निरीक्षण

अमीनाबाद इंटर कॉलेज में मेधावी एवं निर्बल छात्रों को स्वेटर वितरण एवं निर्माण कार्य का निरीक्षण

यह कार्यक्रम आज अमीनाबाद इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ, जहाँ मेधावी एवं निर्बल छात्रों को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरित किए गए। इस कार्यक्रम ...

महाकालेश्वर दर्शन: श्रद्धा, भक्ति और लोक कल्याण की कामना

महाकालेश्वर दर्शन: श्रद्धा, भक्ति और लोक कल्याण की कामना

उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र और पूजनीय स्थल है। इस मंदिर का पौराणिक महत्व भी विशेष है। मान्यता है कि भगवा...

नलखेड़ा स्थित त्रिशक्ति बगलामुखी देवी मंदिर: आस्था और चमत्कार का केंद्र

नलखेड़ा स्थित त्रिशक्ति बगलामुखी देवी मंदिर: आस्था और चमत्कार का केंद्र

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा कस्बे में लखुन्दर नदी के किनारे स्थित माता बगलामुखी का यह मंदिर त्रिशक्ति स्वरूप बगलामुखी देवी को स...

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन: नर्मदा तट पर कल्याण की कामना

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन: नर्मदा तट पर कल्याण की कामना

भगवान शिव को समर्पित ओंकारेश्वर मंदिर मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में, नर्मदा नदी के तट पर शिवपुरी और मान्धाता द्वीप पर स्थित है। यह मंदिर अत्...

"पीताम्बरा पीठ की स्थापना: स्वामीजी महाराज की तपोभूमि"

"पीताम्बरा पीठ की स्थापना: स्वामीजी महाराज की तपोभूमि"

पीताम्बरा पीठ की स्थापना एक सिद्ध संत, जिन्हें लोग श्रद्धा से 'स्वामीजी महाराज' कहकर पुकारते थे, ने 1935 में दतिया के राजा शत्रुजीत सिंह बुन...

जल निगम की लापरवाही के खिलाफ वरिष्ठ पार्षद रणजीत सिंह जी के साथ नगर निगम मुख्यालय में धरना

जल निगम की लापरवाही के खिलाफ वरिष्ठ पार्षद रणजीत सिंह जी के साथ नगर निगम मुख्यालय में धरना

नगर निगम क्षेत्र में जल निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों में लापरवाही, कार्यों की गुणवत्ता में कमी तथा रोड कटिंग के बाद सड़कों का पुनर्निर्माण...

मुकेश सिंह मोंटी- भाजपा लखनऊ जिलाध्यक्ष श्री विजय मौर्य जी से भेंटकर उनके नए  कार्यकाल के लिए प्रेषित की बधाई

मुकेश सिंह मोंटी- भाजपा लखनऊ जिलाध्यक्ष श्री विजय मौर्य जी से भेंटकर उनके नए कार्यकाल के लिए प्रेषित की बधाई

भाजपा पार्षद मुकेश सिंह मोंटी जी ने बताया कि आज गोमती नगर में भारतीय जनता पार्टी लखनऊ जिले के अध्यक्ष श्री विजय मौर्य जी से सौजन्य भेंट करने...

मुकेश सिंह मोंटी- महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित भंडारे में शामिल होकर ग्रहण किया प्रसाद

मुकेश सिंह मोंटी- महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित भंडारे में शामिल होकर ग्रहण किया प्रसाद

भाजपा पार्षद मुकेश सिंह मोंटी जी ने बताया कि महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर वार्ड में मंदिरों के पास विशेष सफाई करा कर चुना आदि का छिड़काव किया...

मुकेश सिंह मोंटी - जल निगम की कार्यों में लापरवाही को देखते हुए नगर निगम मुख्यालय में किया धरना प्रदर्शन

मुकेश सिंह मोंटी - जल निगम की कार्यों में लापरवाही को देखते हुए नगर निगम मुख्यालय में किया धरना प्रदर्शन

भाजपा पार्षद मुकेश सिंह मोंटी जी ने बताया कि नगर निगम में वरिष्ठ पार्षद श्री रणजीत सिंह जी के साथ जल निगम की कार्यों में लापरवाही व कार्य सह...

मुकेश सिंह मोंटी - दतिया जिले में स्थित मां पीतांबरा का प्रसिद्ध सिद्धपीठ के प्राप्त हुए दर्शन

मुकेश सिंह मोंटी - दतिया जिले में स्थित मां पीतांबरा का प्रसिद्ध सिद्धपीठ के प्राप्त हुए दर्शन

भाजपा पार्षद मुकेश सिंह मोंटी जी ने बताया कि मित्रो संग मध्यप्रदेश के दतिया जिले में स्थित मां पीतांबरा का प्रसिद्ध सिद्धपीठ के दर्शन करने क...

मुकेश सिंह मोंटी- मध्य प्रदेश राज्य के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के प्राप्त हुए दर्शन

मुकेश सिंह मोंटी- मध्य प्रदेश राज्य के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के प्राप्त हुए दर्शन

भाजपा पार्षद मुकेश सिंह मोंटी जी ने बताया कि मित्रो संग उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उज्जैन स्थित महाकाल ...

मुकेश सिंह मोंटी- मध्य प्रदेश राज्य के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के प्राप्त हुए दर्शन

मुकेश सिंह मोंटी- मध्य प्रदेश राज्य के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के प्राप्त हुए दर्शन

भाजपा पार्षद मुकेश सिंह मोंटी जी ने बताया कि मित्रो संग मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित प्रसिद्ध ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का...

मुकेश सिंह मोंटी-  अमीनाबाद इंटर कालेज में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुकेश सिंह मोंटी- अमीनाबाद इंटर कालेज में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पार्षद श्री मुकेश सिंह मोंटी जी ने बताया कि आज अमीनाबाद इंटर कालेज में मेधावी एवं निर्बल बच्चों को मा. पार्षद मोंटी जी, प्रधानाचार्य जी एवं ...

मुकेश सिंह मोंटी- अमीनाबाद इंटर कॉलेज में फोटो कॉपी मशीन की हुई निशुल्क व्यवस्था

मुकेश सिंह मोंटी- अमीनाबाद इंटर कॉलेज में फोटो कॉपी मशीन की हुई निशुल्क व्यवस्था

भाजपा पार्षद मुकेश सिंह मोंटी जी ने बताया कि अमीनाबाद इंटर कॉलेज में आधुनिक सुविधाओं से लैस हैवी ड्यूटी फोटो कॉपी मशीन उपलब्ध कराई जिससे स्क...

मुकेश सिंह मोंटी - विकास के पथ पर मौलवीगंज, दो दशक बाद चिकमंडी में सड़क निर्माण कार्य शुरू

मुकेश सिंह मोंटी - विकास के पथ पर मौलवीगंज, दो दशक बाद चिकमंडी में सड़क निर्माण कार्य शुरू

भाजपा पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने मौलवीगंज वार्ड में चिकमंडी झाकड़बाग क्षेत्र के लिए विकास की एक नई दिशा तय की है। आज क्षेत्र में सीसी सड़क न...

मुकेश सिंह मोंटी - मार्ग विकास के पथ पर मौलवीगंज, रस्सी बटान मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य

मुकेश सिंह मोंटी - मार्ग विकास के पथ पर मौलवीगंज, रस्सी बटान मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य

मौलवीगंज वार्ड में विकास कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, भाजपा पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने आज वार्ड के अंतर्गत रस्सी बटान मुख्य मार्ग के न...

मुकेश सिंह मोंटी - मौलवीगंज में क्षेत्रीय विकास को मिल रही नई दिशा, रस्सी बटान में हुआ सड़क निर्माण

मुकेश सिंह मोंटी - मौलवीगंज में क्षेत्रीय विकास को मिल रही नई दिशा, रस्सी बटान में हुआ सड़क निर्माण

मौलवीगंज वार्ड के रस्सी बटान स्थित सिंधी गुरुद्वारा के समीप सड़क निर्माण कार्य आज सफलतापूर्वक पूरा हो गया। यह कार्य माननीय रक्षा मंत्री श्री...

मुकेश सिंह मोंटी - विकास के नए आयाम, मौलवीगंज वार्ड के पूर्वी बिरहाना मोहल्ले में सड़क निर्माण कार्य

मुकेश सिंह मोंटी - विकास के नए आयाम, मौलवीगंज वार्ड के पूर्वी बिरहाना मोहल्ले में सड़क निर्माण कार्य

मौलवीगंज वार्ड के पूर्वी बिरहाना मोहल्ले में बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य आज सफलतापूर्वक पूरा हो गया। इस महत्वपूर्ण परियोजना को माननीय र...

मुकेश सिंह मोंटी - दीपावली के अवसर पर मौलवीगंज वार्ड में विशेष स्वच्छता अभियान

मुकेश सिंह मोंटी - दीपावली के अवसर पर मौलवीगंज वार्ड में विशेष स्वच्छता अभियान

लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड में आज दीपावली के पावन अवसर पर पार्षद श्री मुकेश सिंह मोंटी के नेतृत्व में एक विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस...

मुकेश सिंह मोंटी - डेंगू-मलेरिया के खतरे को देखते हुए कराया फॉगिंग अभियान, नागरिकों से बरतने को कहा सावधानियाँ

मुकेश सिंह मोंटी - डेंगू-मलेरिया के खतरे को देखते हुए कराया फॉगिंग अभियान, नागरिकों से बरतने को कहा सावधानियाँ

मौलवीगंज वार्ड के पार्षद मुकेश सिंह मोंटी जी ने क्षेत्र में बढ़ रहे डेंगू, मलेरिया और अन्य मच्छर जनित बीमारियों को देखते हुए नाला फतेहगंज, ज...

मुकेश सिंह मोंटी - डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए मौलवीगंज में फॉगिंग अभियान, पार्षद मोंटी की पहल

मुकेश सिंह मोंटी - डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए मौलवीगंज में फॉगिंग अभियान, पार्षद मोंटी की पहल

डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छर जनित रोगों के बढ़ते खतरे को देखते हुए मौलवीगंज के पार्षद श्री मुकेश सिंह मोंटी ने क्षेत्र में व्यापक स्तर पर फॉग...

मुकेश सिंह मोंटी - रथ खाना मोहल्ले में सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य पूरा, जनता को मिला दीपावली का उपहार

मुकेश सिंह मोंटी - रथ खाना मोहल्ले में सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य पूरा, जनता को मिला दीपावली का उपहार

आज मौलवी गंज वार्ड के रथ खाना मोहल्ले में पार्षद निधि से सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस परियोजना का उद्घाट...

मुकेश सिंह मोंटी - धूमधाम से मनाया गया पूर्व पार्षद सौरभ सिंह जी का जन्मदिवस

मुकेश सिंह मोंटी - धूमधाम से मनाया गया पूर्व पार्षद सौरभ सिंह जी का जन्मदिवस

आज एक विशेष आयोजन के तहत पूर्व पार्षद सौरभ भैया का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मौलवीगंज के पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ...

मुकेश सिंह मोंटी - एमएलसी मुकेश शर्मा को जन्मदिवस पर दी शुभकामनाएं, महापौर समेत कई वरिष्ठ नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति

मुकेश सिंह मोंटी - एमएलसी मुकेश शर्मा को जन्मदिवस पर दी शुभकामनाएं, महापौर समेत कई वरिष्ठ नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति

भाजपा संगठन के सशक्त स्तम्भ और लखनऊ के पूर्व महानगर अध्यक्ष, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा जी के जन्मदिवस के अवसर पर आज पार्षद मुकेश सिंह मो...

मुकेश सिंह मोंटी - गोमती नगर में 'चाय पर चर्चा' कार्यक्रम, पार्षदों और भाजपा नेताओं की मुलाकात

मुकेश सिंह मोंटी - गोमती नगर में 'चाय पर चर्चा' कार्यक्रम, पार्षदों और भाजपा नेताओं की मुलाकात

आज लखनऊ के गोमती नगर स्थित टाइम पास कैफे में एक विशेष 'चाय पर चर्चा' कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने अपने साथी ...

मुकेश सिंह मोंटी - डेंगू और मलेरिया के खिलाफ मुहिम, मौलवीगंज वार्ड में फॉगिंग अभियान

मुकेश सिंह मोंटी - डेंगू और मलेरिया के खिलाफ मुहिम, मौलवीगंज वार्ड में फॉगिंग अभियान

डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र, मौलवीगंज वार्ड में संक्रमण की रोकथाम के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। पार्षद मुकेश सिंह मों...

मुकेश सिंह मोंटी - मौलवीगंज में सफाई अभियान को मिली रफ्तार, दूसरे दिन भी जारी रहा स्वच्छता कार्य

मुकेश सिंह मोंटी - मौलवीगंज में सफाई अभियान को मिली रफ्तार, दूसरे दिन भी जारी रहा स्वच्छता कार्य

भाजपा पार्षद मुकेश सिंह मोंटी के नेतृत्व में मौलवीगंज वार्ड में चल रहे विशेष सफाई अभियान का आज दूसरा दिन था। इस सफाई अभियान के अंतर्गत आज रथ...

मुकेश सिंह मोंटी - मौलवीगंज वार्ड में गोइन गंज और चिक मंडी में सफाई अभियान की शुरुआत

मुकेश सिंह मोंटी - मौलवीगंज वार्ड में गोइन गंज और चिक मंडी में सफाई अभियान की शुरुआत

मौलवीगंज वार्ड के पार्षद श्री मुकेश सिंह मोंटी के नेतृत्व में आज नगर निगम लखनऊ के कर्मचारियों ने मौलवीगंज वार्ड में विशेष सफाई अभियान की शुर...

मुकेश सिंह मोंटी - भीषण गर्मी के मद्देनजर मौलवीगंज वार्ड में खराब पड़े सबमर्सिबल  पंपों की मरम्मत का कार्य जारी

मुकेश सिंह मोंटी - भीषण गर्मी के मद्देनजर मौलवीगंज वार्ड में खराब पड़े सबमर्सिबल पंपों की मरम्मत का कार्य जारी

लखनऊ नगर निगम के मौलवीगंज वार्ड-99 में भीषण गर्मी के बीच पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने वार्...

मुकेश सिंह मोंटी - पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने मौलवीगंज वार्ड में ठीक कराए खराब प्रकाश बिंदु

मुकेश सिंह मोंटी - पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने मौलवीगंज वार्ड में ठीक कराए खराब प्रकाश बिंदु

मौलवीगंज वार्ड-99 के निवासियों के लिए राहत की खबर आई है। पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने अपने वार्ड में खराब पड़े सभी प्रकाश बिंदुओं को ठीक कराने...

मुकेश सिंह मोंटी - भीषण गर्मी के बीच मौलवीगंज वार्ड में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान

मुकेश सिंह मोंटी - भीषण गर्मी के बीच मौलवीगंज वार्ड में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान

मौलवीगंज वार्ड-99 में आज भीषण गर्मी के मद्देनजर एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत वार्ड के विभिन्न गली मोहल्लों में नालिय...

मुकेश सिंह मोंटी - मौलवीगंज में आमजन की समस्याओं का समाधान और चुनाव प्रचार की रणनीति पर हुई चर्चा

मुकेश सिंह मोंटी - मौलवीगंज में आमजन की समस्याओं का समाधान और चुनाव प्रचार की रणनीति पर हुई चर्चा

मौलवीगंज वार्ड-99 के पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने आज अपने वार्ड स्थित कार्यालय पर क्षेत्रीय समस्याओं का निवारण किया। इसके साथ ही आगामी लोकसभा ...

मुकेश सिंह मोंटी - मौलवीगंज के प्राथमिक विद्यालय अमीनाबाद में विशेष सफाई अभियान चलाया गया

मुकेश सिंह मोंटी - मौलवीगंज के प्राथमिक विद्यालय अमीनाबाद में विशेष सफाई अभियान चलाया गया

मौलवीगंज वार्ड के अमीनाबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय में आज पार्षद मुकेश सिंह मोंटी के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान का उ...

मुकेश सिंह मोंटी- त्यौहारों के मद्देनजर मौलवीगंज वार्ड में करवाई गई साफ-सफाई

मुकेश सिंह मोंटी- त्यौहारों के मद्देनजर मौलवीगंज वार्ड में करवाई गई साफ-सफाई

राजधानी लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड के अंतर्गत स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने वार्ड में होली और शबे बरात के मद्देनजर प्रत्येक होलिका दहन स्थल...

मुकेश सिंह मोंटी - लखनऊ मध्य विधानसभा के अंतर्गत आयोजित हुआ बूथ सशक्तिकरण अभियान

मुकेश सिंह मोंटी - लखनऊ मध्य विधानसभा के अंतर्गत आयोजित हुआ बूथ सशक्तिकरण अभियान

लखनऊ में बूथ सशक्तिकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में आज लखनऊ मध्य विधान सभा क...

मुकेश सिंह मोंटी - मौलवीगंज वार्ड में खराब पड़े सबमर्सिबल पंप और स्ट्रीट लाइट को कराया गया ठीक

मुकेश सिंह मोंटी - मौलवीगंज वार्ड में खराब पड़े सबमर्सिबल पंप और स्ट्रीट लाइट को कराया गया ठीक

मौलवीगंज वार्ड में विकास कार्यों को अनवरत चलाते हुए और स्थानीय समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करने के मन्तव्य के साथ आज वार्ड के विभिन्न स्थान...

मुकेश सिंह मोंटी - डेंगू से बचाव के लिए पार्षद मुकेश सिंह लगातार चला रहे हैं फॉगिंग अभियान, वार्ड वासियों की सुरक्षा प्राथमिकता

मुकेश सिंह मोंटी - डेंगू से बचाव के लिए पार्षद मुकेश सिंह लगातार चला रहे हैं फॉगिंग अभियान, वार्ड वासियों की सुरक्षा प्राथमिकता

लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड के अंतर्गत फॉगिंग अभियान शुरू होने से स्थानीय जनता ने राहत की सांस ली है और पार्षद मुकेश सिंह मोंटी के प्रति आभार व्य...

मुकेश सिंह मोंटी - जारी है मौलवीगंज वार्ड को गड्डा मुक्त करने का प्रयास, कराया जा रहा है पैचिंग कार्य

मुकेश सिंह मोंटी - जारी है मौलवीगंज वार्ड को गड्डा मुक्त करने का प्रयास, कराया जा रहा है पैचिंग कार्य

'सेवा ही विचार... नहीं खोखले प्रचार', की विचारधारा के साथ लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड में पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने वार्ड के विभिन्न हिस्सों में...

मुकेश सिंह मोंटी - डेंगू व मौसमी बीमारियों से बचाव की मुहिम, मौलवीगंज वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में हुई फॉगिंग

मुकेश सिंह मोंटी - डेंगू व मौसमी बीमारियों से बचाव की मुहिम, मौलवीगंज वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में हुई फॉगिंग

जलभराव व गंदगी से डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए आज मौलवीगंज वार्ड में स्वच्छता अभियान के तहत फॉगिंग का कार्य शुरू किया। लखनऊ के मौलवीगंज...

मुकेश सिंह मोंटी - मच्छर जनित बीमारियों के प्रकोप से सुरक्षा के लिए मौलवीगंज वार्ड में कराया गया एंटी लार्वा का छिड़काव

मुकेश सिंह मोंटी - मच्छर जनित बीमारियों के प्रकोप से सुरक्षा के लिए मौलवीगंज वार्ड में कराया गया एंटी लार्वा का छिड़काव

अक्टूबर माह में हो रही भारी बारिश के बाद राजधानी लखनऊ में जगह-जगह बारिश का पानी जमा हो गया है। इससे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया सहित अन्य मच्...

मुकेश सिंह मोंटी - अमीनाबाद इंटर कॉलेज में  छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा, महापौर महोदय के संग किया पुस्तकालय का निरीक्षण

मुकेश सिंह मोंटी - अमीनाबाद इंटर कॉलेज में छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा, महापौर महोदय के संग किया पुस्तकालय का निरीक्षण

राजधानी लखनऊ स्थित अमीनाबाद इंटर कॉलेज के छात्र/ छात्राओं ने आज तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ कॉलेज के मुख्य गेट से किया गय...

मुकेश सिंह मोंटी - आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहर में सफाई और सौन्दर्य व्यवस्था का किया प्रबंध, प्रतिमाओं पर हुआ माल्यार्पण

मुकेश सिंह मोंटी - आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहर में सफाई और सौन्दर्य व्यवस्था का किया प्रबंध, प्रतिमाओं पर हुआ माल्यार्पण

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्ष गांठ को धूमधाम से मनाने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राजधानी लखनऊ के मुख्य चौराहों से लेकर ...

मुकेश सिंह मोंटी - भूषण सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित श्री रामायण में प्रतिभागी कलाकारों को किया सम्मानित

मुकेश सिंह मोंटी - भूषण सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित श्री रामायण में प्रतिभागी कलाकारों को किया सम्मानित

राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में भूषण सेवा संस्थान के द्वारा श्री रामायण जी का भव्य आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाजपा नेता, प...

मुकेश सिंह मोंटी - मौलवीगंज वार्ड में घर घर में हुआ तिरंगा वितरण, "हर घर तिरंगा अभियान" को मिली रफ्तार

मुकेश सिंह मोंटी - मौलवीगंज वार्ड में घर घर में हुआ तिरंगा वितरण, "हर घर तिरंगा अभियान" को मिली रफ्तार

पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने आज तिरंगा जन यात्रा अभियान के तहत क्षेत्र के अमानीगंज, जंगलीगंज और आंशिक गोइनगंज में घर घर जाकर आजादी के अमृत महो...

मुकेश सिंह मोंटी - स्थानीय विकास की ओर बढ़ते कदम, गोइनगंज मोहल्ले में हुआ सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

मुकेश सिंह मोंटी - स्थानीय विकास की ओर बढ़ते कदम, गोइनगंज मोहल्ले में हुआ सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

स्थानीय प्रगति की ओर एक कदम आगे बढ़ाते हुए लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड से पार्षद मुकेश सिंह मोंटी के द्वारा गोइनगंज मोहल्ले में सड़क निर्माण कार्य ...

मुकेश सिंह मोंटी - मौलवीगंज वार्ड के विभिन्न हिस्सों में जारी है सड़क निर्माण और सुधार कार्य

मुकेश सिंह मोंटी - मौलवीगंज वार्ड के विभिन्न हिस्सों में जारी है सड़क निर्माण और सुधार कार्य

"साफ नियत, सही विकास", की विचारधारा के साथ लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड में पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने वार्ड के विभिन्न हिस्सों में सड़क निर्माण और...

मुकेश सिंह मोंटी - स्वच्छता ही सेवा की विचारधारा के साथ वार्ड के विभिन्न हिस्सों में संचालित हुआ विशेष स्वच्छता अभियान

मुकेश सिंह मोंटी - स्वच्छता ही सेवा की विचारधारा के साथ वार्ड के विभिन्न हिस्सों में संचालित हुआ विशेष स्वच्छता अभियान

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहा करते थे कि "स्वच्छता, राजनीतिक स्वतंत्रता से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है और एक स्वच्छ समाज से ही विकसित राष्ट्र की...

मुकेश सिंह मोंटी - मौलवीगंज वार्ड के विभिन्न हिस्सों में पार्षद जी ने कराया पैचिंग का विकास कार्य कराया, जनता से की मुलाकात

मुकेश सिंह मोंटी - मौलवीगंज वार्ड के विभिन्न हिस्सों में पार्षद जी ने कराया पैचिंग का विकास कार्य कराया, जनता से की मुलाकात

"साफ नियत, सही विकास", की विचारधारा के साथ आज लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड में पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने वार्ड के विभिन्न हिस्सों में पैचिंग का व...

मुकेश सिंह मोंटी - मौलवीगंज वार्ड के हाता सुलेमान कदर में वृहद स्तर पर कराया गया सीवर लाइन सफाई कार्य

मुकेश सिंह मोंटी - मौलवीगंज वार्ड के हाता सुलेमान कदर में वृहद स्तर पर कराया गया सीवर लाइन सफाई कार्य

मौलवीगंज वार्ड संख्या - 99 के हाता सुलेमान कदर क्षेत्र में आज स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी जी ने सीवर लाइन की साफ सफाई का कार्य कराया। नि...

मुकेश सिंह मोंटी - अमीनाबाद इंटर कॉलेज में संचालित हुआ वृक्षारोपण अभियान

मुकेश सिंह मोंटी - अमीनाबाद इंटर कॉलेज में संचालित हुआ वृक्षारोपण अभियान

आज लखनऊ में नगर निगम के द्वारा संचालित अमीनाबाद इंटर कॉलेज में स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने वृक्षारोपण अभियान चलाया। इस मौके पर प्रधान...

मुकेश सिंह मोंटी - अमीनाबाद उच्च प्राथमिक विद्यालय के सुंदरीकरण हेतु अधिकारियों संग पार्षद ने किया निरीक्षण

मुकेश सिंह मोंटी - अमीनाबाद उच्च प्राथमिक विद्यालय के सुंदरीकरण हेतु अधिकारियों संग पार्षद ने किया निरीक्षण

लखनऊ के अमीनाबाद उच्च प्राथमिक विद्यालय के सौंदर्यकरण का कार्य पुलिस विभाग के श्री चिरंजीवी सिन्हा जी के व्यक्तिगत प्रयासों के द्वारा किया ज...

मुकेश सिंह मोंटी - लखनऊ में सुंदर कांड का आयोजन कर मनाया गया रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का जन्मदिन

मुकेश सिंह मोंटी - लखनऊ में सुंदर कांड का आयोजन कर मनाया गया रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का जन्मदिन

आज लखनऊ हनुमान सेतु मंदिर में देश के यशस्वी रक्षा मंत्री एवं लखनऊ से लोकप्रिय सांसद माननीय श्री राजनाथ सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर सुंदर...

मुकेश सिंह मोंटी - भाजपा मध्य मंडल 2 के अंतर्गत कार्यसमिति बैठक में की शिरकत

मुकेश सिंह मोंटी - भाजपा मध्य मंडल 2 के अंतर्गत कार्यसमिति बैठक में की शिरकत

आज लखनऊ महानगर में भारतीय जनता पार्टी के मध्य मंडल की मंडल कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों...

मुकेश सिंह मोंटी - विधान परिषद सदस्य निर्वाचित होने पर श्री मुकेश शर्मा का हुआ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन

मुकेश सिंह मोंटी - विधान परिषद सदस्य निर्वाचित होने पर श्री मुकेश शर्मा का हुआ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन

भाजपा लखनऊ महानगर के यशस्वी अध्यक्ष माननीय श्री मुकेश शर्मा जी के निर्विरोध विधान परिषद सदस्य निर्वाचित होने पर आज भव्य कार्यक्रम का आयोजन म...

मुकेश सिंह मोंटी - लखनऊ नगर निगम सदन कार्यवाही में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

मुकेश सिंह मोंटी - लखनऊ नगर निगम सदन कार्यवाही में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

लखनऊ नगर निगम सदन की कार्यवाही का आयोजन आज किया गया, जिसमें पार्षद मुकेश सिंह मोंटी (वार्ड -99 मौलवीगंज, लखनऊ नगर निगम) सहित बड़ी संख्या में ...

मुकेश सिंह मोंटी - हज़रतगंज प्रिंस मार्केट में बूथ अध्यक्ष आमिर अंसारी की दुकान का हुआ उद्घाटन

मुकेश सिंह मोंटी - हज़रतगंज प्रिंस मार्केट में बूथ अध्यक्ष आमिर अंसारी की दुकान का हुआ उद्घाटन

हजरतगंज स्थित प्रिंस मार्केट में आज बूथ अध्यक्ष मो आमिर अंसारी की नई दुकान "फैशन किंग" का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौल...

मुकेश सिंह मोंटी - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली विभाग में ओटीएस स्कीम का प्रावधान

मुकेश सिंह मोंटी - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली विभाग में ओटीएस स्कीम का प्रावधान

पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने आमजन को सूचित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की लाभकारी स्कीम से अवगत कराया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आ...

मुकेश सिंह मोंटी - चाय पर चर्चा कार्यक्रम में हुआ स्वागत, युवा हृदय सम्राट नीरज सिंह जी से प्राप्त किया मार्गदर्शन

मुकेश सिंह मोंटी - चाय पर चर्चा कार्यक्रम में हुआ स्वागत, युवा हृदय सम्राट नीरज सिंह जी से प्राप्त किया मार्गदर्शन

लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य एवं पार्षद श्रीमती शशि गिरीश गुप्ता जी ने आज अपने कार्यालय पर "चाय पर चर्चा" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जि...

मुकेश सिंह मोंटी - लखनऊ नगर निगम में आयोजित हुई पार्षद दल बीजेपी की बैठक

मुकेश सिंह मोंटी - लखनऊ नगर निगम में आयोजित हुई पार्षद दल बीजेपी की बैठक

लखनऊ नगर निगम के अंतर्गत आज पार्षद दल बीजेपी की अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ से सभी भारतीय जनता पार्टी से पार्षदों की मौजूदगी रही...

मुकेश सिंह मोंटी - जनता की समस्याओं पर हुई सुनवाई, पार्षद कार्यालय पर किया गया समाधान

मुकेश सिंह मोंटी - जनता की समस्याओं पर हुई सुनवाई, पार्षद कार्यालय पर किया गया समाधान

"सबका साथ, सबका विकास", की लोकहित भावना के साथ आज लखनऊ नगर निगम के मौलवीगंज वार्ड के अंतर्गत क्षेत्रीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने जनता की सम...

मुकेश सिंह मोंटी - मौलवीगंज वार्ड में बरसात से पहले सड़क सुधार के लिए जारी है पैच वर्क

मुकेश सिंह मोंटी - मौलवीगंज वार्ड में बरसात से पहले सड़क सुधार के लिए जारी है पैच वर्क

बरसात के मौसम से पहले लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड के अंतर्गत खराब पड़ी सड़कों पर स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी के द्वारा पैच वर्क शुरू करवा दिया ...

जानकारी

मुकेश जी से जुड़ें

आपके पार्षद मुकेश सिंह जी आपके क्षेत्र में आपकी समस्याओं के निवारण के लिए लगातार कार्यरत हैं, इनसे जुड़ने के लिए नीचे अपना ईमेल और नाम भर के सब्सक्राइब ज़रूर करें.

© Mukesh Singh Monty & Navpravartak Initiative Terms  Privacy