याहियागंज व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र में सामाजिक रूप से सक्रिय रहे भाई धीरेंद्र अवस्थी ‘धीरू’ के निधन की दुखद सूचना से व्यापारिक एवं सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके आकस्मिक निधन से न केवल परिवार, बल्कि व्यापार मंडल और स्थानीय समाज को भी अपूरणीय क्षति हुई है।
इस दुखद अवसर पर मुकेश सिंह ‘मोंटी’ ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि धीरू भाई का निधन अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति शोकाकुल परिवार को प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को श्रीराम अपने श्रीचरणों में स्थान दें। मुकेश सिंह ‘मोंटी’ ने कहा कि धीरू भाई अपने सरल स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व और व्यापारिक हितों के प्रति समर्पण के लिए सदैव याद किए जाएंगे।
धीरेंद्र अवस्थी ‘धीरू’ याहियागंज व्यापार मंडल में एक सक्रिय उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। व्यापारियों की समस्याओं को लेकर उनकी आवाज़ हमेशा मुखर रही और वे संगठन के माध्यम से सहयोग और समन्वय पर जोर देते रहे। स्थानीय व्यापारियों के बीच उनकी अच्छी पकड़ और व्यवहार कुशलता उन्हें एक अलग पहचान दिलाती थी।
मुकेश सिंह ‘मोंटी’ ने कहा कि धीरू भाई का जाना व्यक्तिगत ही नहीं, बल्कि सामाजिक स्तर पर भी एक बड़ी क्षति है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे व्यक्तित्व समाज में विरले होते हैं, जो बिना किसी भेदभाव के सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास करते हैं।