मौलवीगंज वार्ड के अंतर्गत टेढ़ी बाजार, भेड़ी मंडी, गोईंन गंज, रथ खाना, रस्सी बटान, हाता सुलेमान, कदर गौस नगर तथा अन्य मोहल्लों में पेयजल और सीवर की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आज जलकल विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही समस्याओं, जैसे स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता और सीवर लाइन की खराब व्यवस्था, को गंभीरता से लिया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि प्रत्येक प्रभावित क्षेत्र में नई सीवर लाइन डाली जाए और पेयजल आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वर्षा ऋतु के बाद इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जाएगा, ताकि कार्य की गुणवत्ता और स्थायित्व सुनिश्चित हो सके। इस पहल से न केवल नागरिकों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलेगी, बल्कि गंदगी और जलभराव की समस्या से भी राहत मिलेगी।
स्थलीय निरीक्षण के इस कार्यक्रम ने वार्डवासियों में विश्वास और उम्मीद की नई किरण जगाई है कि आने वाले समय में उन्हें बेहतर आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। क्षेत्र का दौरा करते समय स्थानीय नागरिकों ने भी अपनी समस्याएँ रखीं, जिनमें गंदा पानी आने, सीवर जाम रहने, जलभराव, टूटी-फूटी पुरानी लाइनें और नियमित आपूर्ति में बाधा जैसी समस्याएँ प्रमुख रूप से सामने आईं।