हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर मेरे साथी पार्षद श्री पृथ्वी गुप्ता जी द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। इस पावन कार्यक्रम में मैंने अपने मित्रों संग सहभागिता की और प्रसाद ग्रहण कर प्रभु श्री हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। ऐसे आयोजनों से सामाजिक एकता और धार्मिक भावना को बल मिलता है।मैंने भी अपने मित्रों एवं सहयोगियों संग इस भंडारे में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित किया और प्रसाद ग्रहण किया। यह अवसर न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करने वाला रहा, बल्कि समाज में भाईचारे, सहयोग और सद्भाव की भावना को भी मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ।
ऐसे आयोजनों से न केवल हमारी सांस्कृतिक परंपराओं का संरक्षण होता है, बल्कि जनसेवा की भावना भी जागृत होती है। श्री हनुमान जी की कृपा से हम सभी को शक्ति, साहस और सेवा भाव की प्रेरणा मिलती रहे — यही कामना करता हूँ। पार्षद मुकेश सिंह जी