कार्यक्रम में संगठन के सशक्तिकरण और जनसंपर्क को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विचार-विमर्श हुआ। भाजपा की नीतियों को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने में सहयोग करने वाले प्रबुद्धजनों का अभिनंदन कर उनके योगदान को मान्यता दी गई।
इस अवसर पर मा० महानगर अध्यक्ष श्री आनंद द्विवेदी जी, मा० सदस्य विधान परिषद श्री मुकेश शर्मा जी एवं श्री रामचंद्र प्रधान जी, वरिष्ठ पार्षदगण, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक एवं अनेक गणमान्य प्रबुद्धजन भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम संगठनात्मक एकता, विचार-विनिमय और जनजागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।
मध्य विधानसभा के मंडल-1 द्वारा आयोजित "प्रबुद्धजन संवाद" कार्यक्रम एक ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक आयोजन के रूप में सामने आया, जिसमें देश के यशस्वी रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी तथा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशिष्ट गौरव प्रदान किया।