जनसुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि कुछ जटिल मामलों के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। टीम के साथ मिलकर प्रत्येक समस्या का निस्तारण प्राथमिकता पर किया गया, ताकि जनता को शीघ्र राहत मिल सके।
जनता दरबार के इस आयोजन से नागरिकों को अपने जनप्रतिनिधि से सीधे संवाद का अवसर मिलता है। इसी विश्वास और पारदर्शिता के साथ जनसेवा का यह कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएँ और समाधान मिल सकें।