भीषण गर्मी के चलते मौलवीगंज वार्ड में पेयजल संकट से निपटने के लिए खराब पड़े सबमर्सिबल पंपों की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पार्षद मुकेश सिंह मोंटी के दिशा-निर्देशन में यह कार्य किया जा रहा है ताकि क्षेत्रवासियों को समय पर जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। स्थानीय प्रशासन और तकनीकी टीम मिलकर वार्ड के विभिन्न हिस्सों में खराब पंपों की पहचान कर उनकी मरम्मत एवं पुनः संचालन सुनिश्चित कर रहे हैं।
मौलवीगंज वार्ड में इन दिनों जल संकट की समस्या को देखते हुए खराब पड़े सबमर्सिबल पंपों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। क्षेत्र में तापमान में लगातार वृद्धि और तेज गर्मी के कारण लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नगर निगम और जलकल विभाग की देखरेख में पार्षद श्री मुकेश सिंह मोंटी के नेतृत्व में खराब सबमर्सिबल पंपों की मरम्मत कर उन्हें पुनः चालू किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत पहले वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में सर्वे कराया गया, जिसमें यह सामने आया कि कई स्थानों पर सबमर्सिबल पंप खराब पड़े हैं या उनकी मोटर जल चुकी है, जिससे जल आपूर्ति बाधित हो रही थी। तत्पश्चात तकनीकी टीमों को तुरंत सक्रिय किया गया और पुराने अथवा क्षतिग्रस्त पंपों को बदलने तथा आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया।