वार्ड में वर्षा ऋतु के बाद जगह-जगह सड़कों पर बने गड्ढे और खराब सीवर के ढक्कन नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बने हुए थे। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आज से मेरी टीम द्वारा इनके सुधार का कार्य प्रारंभ किया गया है। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करना है।
मरम्मत कार्य के अंतर्गत सबसे पहले उन स्थानों पर कार्य शुरू किया गया है जहाँ नागरिकों को सबसे अधिक असुविधा हो रही थी। गड्ढों को भरने और सीवर के ढक्कनों को सही करने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द लोगों को राहत मिल सके। टीम लगातार निगरानी कर रही है ताकि काम की गुणवत्ता और स्थायित्व सुनिश्चित किया जा सके।
मैं वार्ड के सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि यदि कहीं गड्ढे या सीवर ढक्कनों की खराबी की समस्या दिखाई दे तो उसकी फोटो और लोकेशन हमें या हमारी टीम को भेजें। आपके सहयोग से हम जल्द से जल्द उन स्थानों पर भी सुधार का कार्य प्रारंभ करेंगे। मिलजुलकर हम अपने वार्ड को गड्ढामुक्त और बेहतर सुविधाओं वाला क्षेत्र बना सकते हैं।