आज वार्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय अमीनाबाद में एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य विद्यालय परिसर को स्वच्छ, सुरक्षित और छात्रों के लिए अनुकूल बनाना था। अभियान के तहत स्कूल भवन, कक्षाएं, शौचालय, प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों की गहन सफाई की गई।इसके अतिरिक्त, परिसर में मौजूद झाड़ियों की कटाई, कचरे का निष्पादन, नालियों की सफाई और मच्छरनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया गया, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका को कम किया जा सके
सफाई कर्मियों की टीम ने कचरा हटाने, झाड़ू लगाने, नालियों की सफाई और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव जैसे कार्यों को अंजाम दिया। यह अभियान पार्षद मुकेश सिंह मोंटी की पहल पर और नगर निगम के सहयोग से संचालित किया गया।विद्यालय प्रशासन और स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि नियमित सफाई से विद्यालय का वातावरण बेहतर बना रहेगा।
पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने बताया कि विद्यालयों में स्वच्छता बनाए रखना न सिर्फ छात्रों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि इससे शिक्षा का वातावरण भी सकारात्मक बनता है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के अभियान भविष्य में भी अन्य विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर चलाए जाएंगे।अभियान के अंतर्गत विद्यालय की कक्षाओं, बरामदों, शौचालयों, पानी की टंकियों, प्रांगण और चारदीवारी के अंदरूनी एवं बाहरी हिस्सों की गहन सफाई की गई।