नवरात्रि पर्व के अवसर पर नगर प्रशासन द्वारा वार्ड के सभी प्रमुख मंदिरों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत मंदिर परिसरों, प्रवेश मार्गों और आस-पास की गलियों की गहन सफाई कराई गई। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए यह पहल की गई, ताकि लोग स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में पूजा-अर्चना कर सकें।
सफाई अभियान के दौरान मंदिर परिसर और उसके आसपास चुना छिड़काव एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया गया। इससे गंदगी व दुर्गंध को दूर करने के साथ-साथ मच्छर और अन्य कीटों की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके। प्रशासन ने विशेष तौर पर यह ध्यान रखा कि श्रद्धालुओं को दर्शन के समय किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों और स्वयंसेवी संगठनों ने भी अभियान में सक्रिय सहयोग दिया। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि नवरात्रि ही नहीं बल्कि पूरे वर्ष मंदिरों और उनके आस-पास स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूकता फैलानी होगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वे धार्मिक आयोजनों में स्वच्छता को सर्वोपरि मानें और सामूहिक रूप से स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में योगदान दें।