नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर वार्ड में स्थित सभी मंदिरों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत मंदिरों के अंदर और बाहर झाड़ू-पोंछा कर सफाई की गई, साथ ही आस-पास की गलियों और मार्गों को भी स्वच्छ बनाया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यह प्रयास किया गया ताकि सभी भक्त स्वच्छ वातावरण में पूजा-अर्चना कर सकें।
सफाई के साथ-साथ मंदिर परिसर और उसके आसपास चुना तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया। इससे न केवल गंदगी और दुर्गंध से मुक्ति मिली बल्कि मच्छरों व अन्य कीटों की रोकथाम भी सुनिश्चित हुई। इस कदम से श्रद्धालुओं को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने में मदद मिली।
इस अभियान में स्थानीय नागरिकों, स्वयंसेवकों और वार्ड टीम ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि धार्मिक पर्वों पर स्वच्छता बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। अभियान का उद्देश्य केवल नवरात्रि तक सीमित नहीं बल्कि पूरे वर्ष स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने की प्रेरणा देना भी है।