यह कार्यक्रम आज अमीनाबाद इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ, जहाँ मेधावी एवं निर्बल छात्रों को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में माननीय पार्षद श्री मुकेश सिंह मोंटी जी, प्रधानाचार्य जी तथा स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से बच्चों को स्वेटर प्रदान किए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर स्वेटर वितरण किया गया तथा छात्रों का उत्साहवर्धन भी किया गया।
इसी अवसर पर विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। कार्यक्रम में नगर आयुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह जी, पार्षद श्री मुकेश सिंह मोंटी जी, अपर नगर आयुक्त श्री अरुण कुमार गुप्ता जी, प्रधानाचार्य श्री साहब लाल मिश्रा जी सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ और छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों के कल्याण हेतु सहयोग प्रदान करना और विद्यालय के विकास कार्यों को गति देना रहा।