कोरोना की बढ़ रही रफ़्तार और लॉकडाउन के बीच लखनऊ नगर निगम के वार्ड 99 मौलवीगंज में सैनिटाईजेशन का अभियान लगातार जारी है और स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी आमजन की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए क्रमवार क्षेत्र के सभी हिस्सों को सैनिटाईज करवा रहे हैं। नगर निगम के टैंकर, ट्रैक्टर आदि के अलावा संकीर्ण गली-मोहल्लों में हैंड-मशीन के माध्यम से पार्षद वार्ड में सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल का छिड़काव जारी रखा हुआ है।
सैनिटाईजेशन महाअभियान के इसी अनवरत क्रम में आज वार्ड के पाण्डेयगंज, गल्ला मंडी, पूर्वी बिरहाना, गौस नगर (आंशिक), सुभान नगर, गंगा प्रसाद रोड व उससे लगी गलियां, जनाना पार्क, अमीनाबाद इत्यादि इलाकों को पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने नगर निगम टैंकर के जरिए सैनिटाईज कराया। मौके पर उन्होंने कहा कि आगे भी जनता के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार और लोगों की परेशानियों को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने की यह मुहिम जारी रहेगी।